ओ हमसफ़र O Humsafar Song Lyrics sung by Neha Kakkar & Tony Kakkar मेरे तो सारे सवेरे बाहों में तेरी ठहरे मेरी तो सारी शामें तेरे साथ ढल रही है (x2) तोड़ा सा भी शक न करना तुमसे मेरा जीना-मरना तुम चल रहे हो तोह सांसें मेरे साथ चल रहीं है ओह हमसफ़र… ओह हमनवा… बे-शर्त मैं तेरा हुआ (×2) पास आओ मैं तुम्हें देख लूँ क़रीब से आंखों को यह राहतें मिलती हैं नसीब से (×2) बाज़ुओं में तुम मुझे बेतहाशा घेरे हो कल की फिक्र है किसको तुम अभी तो मेरे हो मैं सिर्फ तेरा रहुंगा तुझसे है वादा ये मेरा तु मांग ले मुस्कुरा के मेरा प्यार, हक़ है तेरा! ओह हमसफ़र… ओह हमनवा… बे-शर्त मैं तेरा हुआ (×2) आजा ज़िन्दगी तुझसे आधी आधी बाँट लूँ मेरी सुबह तु जी ले तेरी शब मैं काट लूँ (×2) ओर कुछ ख़ुदा ना दे तो भी उसको माफ़ी है प्यार तेरा मिल गया सिर्फ इतना काफ़ी है चाहे जहां से चलूँ मैं तुझपे ही आके रुकूँ मैं अब दिल में रख न सकुंगा कोई दूसरा जूनून मैं ओह हमसफ़र… ओह हमनवा… बे-शर्त मैं तेरा हुआ (×2) Hindi and Punjabi Songs Lyrics
Reading Hindi and Punjabi Songs Lyrics | Latest Hindi Songs | Punjabi Workout Songs 2021